राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली

05 सितम्बर 2024, दमोह: सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली – दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक में कांग्रेस नेताओं ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली और नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर समर्थन मूल्य में बिकने वाले सोयाबीन के दाम बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है। इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान कांग्रेस नेता बैलगाड़ी पर कंधे पर हल रखकर चल रहे थे। साथ ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी शामिल थे। पथरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि करीब 12 साल पहले किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य चार हजार रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा था, जो आज भी जारी है। लेकिन इस समय किसानों को प्रति क्विंटल 3,000 से 3,500 रुपये उपज का खर्च आ रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए समर्थन मूल्य के दाम बढ़ाए जाएं। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राव बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है। लेकिन यहां किसान कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार तत्काल सोयाबीन के समर्थ मूल्य का रेट बढ़ाकर 6,000 रुपये करे। मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल सबसे ज्यादा बोई जाती है और इसलिए मध्य प्रदेश को सोया स्टेट का नाम भी दिया गया है। लेकिन यह आगे तभी बरकरार रहेगा, जब किसानों को इससे मुनाफा होगा और मुनाफा के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाया जाना आवश्यक है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements