कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: कीटनाशक I फसल बीमा योजना I किसान कल्याण योजना I लाड़ली बहना योजना
10 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. खरीफ 2025 में BASF का नया कीटनाशक होगा लॉन्च, चावल किसानों को मिलेगी टिड्डों से सुरक्षा
बी.ए.एस.एफ (BASF) ने अपने नए कीटनाशक प्रेक्सियो एक्टिव(Prexio Active) के लिए भारत में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह नया सक्रिय अवयव खासतौर पर चावल की चार प्रमुख हॉपर प्रजातियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए विकसित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें….
2. सब्जियों की पैदावार बढ़ेगी, लेकिन प्याज का संकट गहराएगा? देखें नए आंकड़े
भारत में बागवानी फसलों के उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार ने नए आंकड़े जारी किए हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023-24 के अंतिम अनुमान और 2024-25 के प्रथम अग्रिम अनुमान को मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़े….
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा तो हुआ, पर मुआवजा नहीं? किसानों के क्लेम पर बड़ा सवाल
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) के तहत देशभर में बीमा लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है, लेकिन राजस्थान सहित कुछ राज्यों में किसानों द्वारा किए गए बीमा दावों में गिरावट दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़े….
4. केन्द्रीय बजट में मिल सकता है किसानों को बड़ा तोहफा
केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट में देश के किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। यह तोहफा हो सकता है न्यूनतक समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर। बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेगी और इसमें किसानों को भी उम्मीद बंधी हुई है। पूरी खबर पढ़े….
5. सीएनएच ने पेश किया 2.8 लीटर ट्रेम वी इंजन, अब भारत में ही होगा उत्पादन
सीएनएच ने अपने नए इंजन प्लांट में उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है, जो कंपनी के नवाचार और स्थानीयकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अत्याधुनिक प्लांट 2.8 लीटर ट्रेम वी(TREM V) इंजन (F28) का निर्माण कर रहा है, जिसे बेहतरीन प्रदर्शन और दक्षता के साथ कंपनी के उत्पादों को शक्ति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पूरी खबर पढ़े….
6. विदेशों में भी भारतीय किसानों की बोल रही तूती, फल और सब्जियों का निर्यात
भारतीय किसानों की तूती विदेशों में भी बोल रही है । क्योंकि भारत के किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियां और फलों का निर्यात विदेशों में हो रहा है और इससे न केवल किसानों को आय हो रही है वहीं भारत का नाम भी विदेशों में पहुंच रहा है। पूरी खबर पढ़े….
7. Ladli Behna Yojana: का नया अपडेट कितने पैसे मिलेंगे और कब आएंगे?
मध्यप्रदेश सरकार सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1553 करोड़ रुपये अंतरित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि ट्रांसफर करेंगे। पूरी खबर पढ़े….
8. एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी योजना की 11वीं किस्त
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए यह खुशखबरी ही होगी कि उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11 वीं किस्त मिलने जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जाता है। पूरी खबर पढ़े….
9. मध्यप्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में पैसे, तुरंत चेक करें स्टेटस
मध्यप्रदेश सरकार किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये अंतरित करेगी। यह राशि सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में ट्रांसफर की जाएगी। पूरी खबर पढ़े….
10. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तृतीय किस्त का वितरण 10 फरवरी को
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय किस्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 फरवरी को देवास जिले के सोनकच्छ से किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े….