सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी योजना की 11वीं किस्त

10 फ़रवरी 2025, भोपाल: एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी योजना की 11 वीं किस्त – मध्य प्रदेश के किसानों के लिए यह खुशखबरी ही होगी कि उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11 वीं किस्त मिलने जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जाता है।

सरकार के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के अनुसार किसानों को आज सोमवार 10 फरवरी को किसान कल्याण योजना की 11 वीं किस्त का भुगतान उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाएगा। कृषि मंत्री  के मुताबिक किसान कल्याण योजना से प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए 1620 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।  बता दें कि इस योजना में किसानों को हर साल तीन बराबर किस्तों में 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। खबरों के मुताबिक यह रकम सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी किसान आईडी बनी हुई है।  मध्य प्रदेश सरकार ने 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी। योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है। योजना के तहत किसानों नकद राशि दी जाती है, ताकि वह कृषि कार्यों के लिए जरूरी वस्तुएं खाद-बीज या कृषि उपकरण खरीद सकें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements