गेहूं के भंडारण हेतु चिन्हित गोदामों की सूची प्रकाशित
17 मार्च 2025, जबलपुर: गेहूं के भंडारण हेतु चिन्हित गोदामों की सूची प्रकाशित – रबी विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित किये जाने वाले गेहूं के भंडारण हेतु मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक द्वारा चिन्हित वेयर हाउस एवं गोदामों की सूची वरीयता क्रमानुसार तैयार कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत की है।
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा ने गोदामों और वेयरहाउस की इस सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की हैं। आपत्तियां 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। चिन्हित वेयरहाउस एवं गोदामों की सूची का प्रकाशन जिला प्रशासन जबलपुर की वेबसाइट https//Jabalpur.nic.in पर किया गया है। सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय में भी चस्पा की गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बकाई के मुताबिक यदि सूची में उल्लेखित वेयर हाउस एवं गोदामों के प्राथमिकता क्रम के निर्धारण के संबंध में अथवा किसी अन्य बिन्दु पर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह अपनी लिखित आपत्ति 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के ईमेल एड्रेस foodoffjab@nic.in अथवा जिला प्रबंधक कार्यालय मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के ईमेल एड्रेस mpwlcjabalpur@gmail.com के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: