केरल का कटहल ऑस्ट्रेलिया में
13 अक्टूबर 2021, नई दिल्ली । केरल का कटहल ऑस्ट्रेलिया में – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने केरल के त्रिशूर के किसानों से प्राप्त कटहल, पैशन फ्रूट (सलीबी फल) तथा जायफल से बने मूल्य वर्धित तथा पोषण समृद्ध उत्पादों की पहली निर्यात खेप को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए झंडी दिखाई।
इन उत्पादों की शेल्फ लाइफ एक वर्ष से अधिक की है। एपीडा 2021-22 तक 400 बिलियन डॉलर के वस्तु निर्यात को अर्जित करने का प्रयास कर रहा है।
एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम अंगमुथु तथा केरल के कृषि निदेशक श्री टी वी सुभाष, एपीडा के अन्य अधिकारियों के साथ निर्यातकों एवं आयातकों ने झंडी दिखाने के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया।