गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए भारत सरकार ने दी मंजूरी
24 जून 2024, नई दिल्ली: गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए भारत सरकार ने दी मंजूरी – भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को लेकर जानकारी साझा की है। इसके तहत मालावी और जिम्बाब्वे को 1000-1000 मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया जाएगा।
निदेशालय के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी द्वारा जारी इस अधिसूचना में राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से चावल के निर्यात की अनुमति दी गई है।
- मालावी और जिम्बाब्वे को 1000-1000 मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात किया जाएगा।
- निर्यात प्रक्रिया राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से की जाएगी।
- यह अधिसूचना 1992 के विदेशी व्यापार (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत जारी की गई है।
इस अधिसूचना का मुख्य उद्देश्य भारत के चावल निर्यात को बढ़ावा देना और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल की मांग को पूरा करना है। इसके साथ ही यह कदम भारत और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने में भी सहायक होगा।
इस निर्णय से भारतीय किसानों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे उनके उत्पादों के लिए एक स्थिर और अंतर्राष्ट्रीय बाजार सुनिश्चित होगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: