राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगने से आयातक बेचैन

16 फरवरी 2022, नई दिल्ली ।  मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगने से आयातक बेचैन – केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने 20 दिसम्बर 2021 को जो अधिसूचना जारी की थी उसमें 31 मार्च 2022 तक खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के माध्यम से विदेशों से मूंग का आयात करने की अनुमति दी गई थी लेकिन 11 फरवरी 2022 को मंत्रालय ने अचानक एक अधिसूचना जारी करके इसके आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। इससे आयातकों में बेचैनी एवं घबराहट काफी बढ़ गई है। जिन आयातकों ने आगामी पोजीशनों के शिपमेंट के लिए मूंग का अनुबंध कर रहा है उसमें खलबली मची हुई है। आयातक सरकार से इस निर्णय के वापस लेने की जोरदार मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दलहनों की इस तरह की आयात-निर्यात नीति सही नहीं है और इससे भारी असंतोष पैदा हो रहा है। 

कुछ आयातकों ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का संकेत दिया है। समीक्षकों का मानना है कि अदालत से इस पर स्थगन आदेश आसानी से मिल सकता है इसलिए सरकार को उससे पूर्व ही अपना निर्णय वापस ले लेना चाहिए। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मूंग की आयात नीति को संशोधित किया गया है और तत्काल प्रभाव से इसे मुक्त सूची से हटाकर प्रतिबंधित सूची में दाल दिया गया है। पहले कहा गया था कि आयातक 31 मार्च 2022 तक मूंग का आयात अनुबंध कर सकते हैं और उस तिथि तक के लदान एवं बिल के आधार पर 30 जून 2022 तक या पूर्व बंदरगाहों पर पहुंचने वाले माल को सीमा शुल्क विभाग द्वारा निकासी की स्वीकृति दी जाएगी। 

सरकार का यह निर्णय मूंग के आयातकों के लिए भारी नुकसान दायक साबित होगा क्योंकि जो जहाज रास्ते में है अथवा जिस पर माल का लदान हो रहा है उसका भविष्य आधार में लटक गया है। दिन देने वाली बात है कि सौदों के लिए 10 प्रतिशत राशि एडवांस में देनी होती है। आयात पर पाबंदी लगने से मूंग का भाव तेज होने लगा है। इंदौर मंडी में पहले भाव 6800/7200 रुपए प्रति क्विंटल था जो अब 7300/7400 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। दाल-दलहनों की कीमतों को घटाने के प्रयास को इस निर्णय से भारी धक्का लगेगा।

2021-22 AMOUNT (MT)
April 9,770
May 789
June 6,641
July 24,376
August 20,500
September 22,650
October 34,176
November 26,209
December 3,649
Januray Expected 16,330
TOTAL 1,65,090

महत्वपूर्ण खबर: मप्र में उर्वरक माफिया के हौसले बुलंद

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *