राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको ने मध्य प्रदेश में 6 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र बनाए

18 अक्टूबर 2022, धार: इफको ने मध्य प्रदेश में 6 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र बनाए – इफको द्वारा मध्य प्रदेश में 6 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का निर्माण किया गया जिसके तहत किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज, खेती उपयोगी कृषि रसायन एवं अन्य कृषि आदान की बिक्री की जाएगी .

किसान समृद्धि केंद्र का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे किसानों को खाद बीज आदान के साथ अन्य योजनाओं का लाभ जैसे मिट्टी परीक्षण, पानी की जांच के साथ फसल में संतुलित मात्रा में खाद की जानकारी दी जाएगी, इसके साथ कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा खाता खसरा नकल आधार कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ देना है . उसके साथ कस्टम हायरिंग केंद्र का काउंटर भी स्थापित किया गया यह सभी योजनाएं एक ही छत के नीचे संचालित होकर किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने योगदान देगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कालीचरण सोनवानीया, उपाध्यक्ष नगर पालिका धार, अतिथि श्री ज्ञान सिंह मोहनिया उप संचालक कृषि विभाग धार एवम परियोजना संचालक आत्मा व संगीता चौहान सहायक संचालक कृषि विभाग धार एवं विकास चौरसिया क्षेत्र अधिकारी इफको उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन इफको बाजार अधिकारी हरपाल सिंह द्वारा किया गया उन्होंने सभी किसानों को प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र की जानकारी दी . उप संचालक कृषि श्री मोहनिया ने इसे  किसानों के लिए वरदान बताया और कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र द्वारा पूरे जिले के किसान लाभान्वित होंगे किसानों को खाद बीज के साथ मिट्टी परीक्षण की भी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. कृषि विकास अधिकारी मुकुल सत्यार्थी जी द्वारा केंद्र से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया, विकास चौरसिया द्वारा नैनो यूरिया की तकनीकी ज्ञान की जानकारी दी गई और बताया गया की प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र धार जिले में स्थापित होने से मंडी में आए किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा, कार्यक्रम का आभार अंकित मुकाती इफको द्वारा माना गया,

कार्यक्रम में शिव शंकर लोधा, अरुण कुमार सिन्हा, मोहन वर्मा इफको एमसी के साथ जिले भर के किसान उपस्थित रहे |

महत्वपूर्ण खबर: रबी 2022 के लिए जलवायु अनुकूल गेहूं की नई किस्में जारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements