किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा’
14 फरवरी 2024, नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा’ – पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच का आज (14 फरवरी) दूसरा दिन है। किसानों की शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिशें जारी हैं। आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर आज भी जाम की स्थिति है।
इस दौरान किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हम हर हाल में दिल्ली जाकर रहेंगे।
इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान सामने आया है। मंत्री मुंडा ने कहा कि मैं अभी भी मानता हूं कि बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जा सकता है। यह बात किसानों को भी समझना जरूरी हैं कि जिन कानूनों की बात की जा रही हैं, उनके बारे में इतनी जल्दी निर्णय नहीं लिया जा सकता हैं।
उन्होंने आगे बोला कि हमें इसके सारे पक्षों को ध्यान में रखना होगा। संगठन के नेताओं को ये भी ध्यान रखना होगा कि आम जनजीवन बाधित न हो, लोगों को परेशानी न हो। इस तरह लोगों के लिए परेशानी खड़ी करके समस्या का समाधान नहीं निकलेगा, बातचीत से ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)