2021-22 के दौरान गेहूं, धान की खरीद के लिए 163 लाख किसानों को 2.37 लाख करोड़ रु. का प्रत्यक्ष भुगतान होगा
1 फरवरी 2022, नई दिल्ली । 2021-22 के दौरान गेहूं , धान की खरीद के लिए 163 लाख किसानों को 2.37 लाख करोड़ रु. का प्रत्यक्ष भुगतान होगा – संसद में आज केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि रबी विपणन सत्र 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद में 163 लाख किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूं तथा धान क्रय होगा और उनके खातों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से 2.37 लाख करोड़ रुपये का सीधा भुगतान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण खबर: ‘ किसान ड्रोन ’ के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा