Industry News (कम्पनी समाचार)

पोषक स्टार, बना किसानों का यार

Share

8 अगस्त 2022, इंदौर । पोषक स्टार, बना किसानों का यार – प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. का उत्पाद पोषक सुपर स्टार में इतनी खूबियां हैं कि यह किसानों का यार बन चुका है। इसके प्रयोग से पौधों का बेहतर विकास,फूल और फल ज़्यादा आने के साथ बेहतर गुणवत्ता और उपज देता है। यह पौधों की तनाव सहनशीलता में भी वृद्धि करता है। यह भारत का पहला पेटेंटेड उपज वर्धक है।

कम्पनी के स्टेट हेड मैनेजर श्री अजय पाटिल ने बताया कि पोषक स्टार से पौधों की तेजी से वृद्धि होती है। इसके प्रयोग से अधिक संख्या में शाखाएं निकलने से फलोत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि होती है। यह पौधों के स्व जीवन में सुधार के साथ ही उनके चयापचय को प्रोत्साहित करता है। पोषक स्टार पौधे के तने और जड़ के विकास के साथ ही कोशिका विभाजन और विस्तार को भी बढ़ाता है। यह ऑक्सीजन संश्लेषण में भी सहायक है। जड़ और तना विकास को समान कर ट्रांसप्लांटिंग शॉक को कम करता है। यही नहीं इसके छिडक़ाव से क्लोरोफिल की मात्रा भी बढ़ती है, जिससे पौधों के जीवन का विस्तार हो जाता है। पुष्पक्रम और पुष्प संरचना की शक्ति में सुधार के कारण स्पाइकलेट्स और ग्लुम्स की संख्या में वृद्धि करता है। पौधों की परिपक्वता की अवस्था में इसके प्रयोग से अंडाशय का आकार कम होने से मुख्य रूप से बीजरहित या फलों में अधिक गूदे प्राप्त होते हैं। यह अजैविक तनाव की कम कर सहनशीलता को बढ़ाता है। फूल आने पर पहला छिडक़ाव और 20 दिनों के बाद दूसरा छिडक़ाव करें। इसकी मात्रा डेढ़ से दो मिली/लीटर पर्याप्त है। हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर -1800-572-5065

महत्वपूर्ण खबर:मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *