कम्पनी समाचार (Industry News)

हुंडई का ड्राई वाश सर्विस कैम्प

11 जून 2022, भोपाल । हुंडई का ड्राई वाश सर्विस कैम्पहुंडई मोटर्स इंडिया लि. पर्यावरण को बचाना और उसके सुधार में पूरी तरह से एकाग्र है और निरंतर अपना प्रयास जारी रखी है, जिसके तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उत्थान में पानी बचाओ चुनौती का योजना भी किया जो 3 से 17 जून तक चलेगा। ग्राहकों को ड्राई वाश की सुविधा दी जाएगी और साथ ही आकर्षक प्राईज भी लकी कस्टमर्स को दिया जाएगा। ग्राहक जिन्होंने ड्राई वाश का लुफ्त उठाया है, उन्हें सिर्फ वर्कशॉप में बने फोटो बूथ से सेल्फी लेनी है और निम्न हैशटैग को इस्तेमाल करके अपने फेसबुक में डालना है। ॥#Hyundai#SavelWaterChallenge#JalBackaKeChal तो आये और Dry Wash  की सुविधा का अनुभव करे और साथ में पाए रु. 2000 मूल्य के अमेजॅन वाउचर **(T&C Apply).

महत्वपूर्ण खबर: बुरहानपुर में सर्वाधिक 32 मिमी वर्षा, तेज़ हवा से हुआ नुकसान

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *