कम्पनी समाचार (Industry News)

छत्तीसगढ़ में चम्बल फर्टिलाईजर्स द्वारा नवीन पीओएस मशीनों का वितरण

18 फरवरी 2023,  रायपुर । छत्तीसगढ़ में चम्बल फर्टिलाईजर्स द्वारा नवीन पीओएस मशीनों का वितरण – विगत दिनों चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के प्रधान कार्यालय में सोसायटी के सभी सदस्यों को चम्बल फर्टिलाइजर द्वारा उक्त पीओएस मशीनें बदलकर नवीन पीओएस  मशीनें उपलब्ध कराई गई। साथ ही छ.ग. शासन के राज्य समन्यक उर्वरक डीवीटी मैनेजर श्री कुणाल गोयल के तत्वावधान में समिति के सभी सदस्यों को पीओएस मशीन के ऊपर ट्रेनिंग दी गई।

समिति के सभी सदस्यों को पीओएस मशीनें वितरण करते हुए कंपनी के सीनियर रीजनल मैनेजर श्री सुशील कुमार दुबे, उपप्रबंधक सुनील बंसोड़, सहायक प्रबंधक श्री आशीष विक्रम, सहायक प्रबंधक दुर्ग के श्री योगेश केशव कॅवर, सहायक प्रबंधक बिलासपुर के श्री भूपेन्द्र सिंह राणा एवं छ.ग. शासन के राज्य समन्यक उर्वक मैनेजर श्री कुणाल गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement