कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको ने नैनो यूरिया उपयोग पर संगोष्ठी की

1 जनवरी 2023, ग्वालियर । इफको ने नैनो यूरिया उपयोग पर संगोष्ठी की राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष में इफको द्वारा नैनो यूरिया उपयोग संगोष्ठी का आयोजन ग्राम उदयपुर जिला ग्वालियर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. शुक्ला कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. वाय. पी. सिंह निदेशक विस्तार सेवाएं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, श्री अरुण सिंह तोमर संचालक इफको किसान ट्रस्ट नई दिल्ली, श्री आर. एस. शाक्यवार उप संचालक कृषि, श्री बहादुर राम राज्य  विपणन प्रबंधक इफको भोपाल थे।  कार्यक्रम में श्री आरकेएस राठौर मुख्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल, श्री उमाकांत शर्मा इफको एमसी क्रॉप साइंस व अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ लगभग 300 किसानों  ने भाग लिया।

महत्वपूर्ण खबर: कृभको के किसान समृद्धि केन्द्र पर किसानों को मिलेंगी सुविधाएं



Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *