उर्वरक वितरण की नवीन पीओएस मशीन का वितरण 24 एवं 25 जून को
25 जून 2025, शाजापुर: उर्वरक वितरण की नवीन पीओएस मशीन का वितरण 24 एवं 25 जून को – किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री केएस यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में उर्वरक वितरण के लिये उपयोग की जा रही पीओएस मशीन का उपयोग 30 जून 2025 से बंद कर दिया जायेगा। नवीन पीओएस एल-1 जिले में 147 मशीन का वितरण पूर्व में आयोजित शिविर में किया जा चुका है तथा 106 नवीन पी ओ एस एल-1 का वितरण 24 एवं 25 जून को जी.ए.एफ.सी कम्पनी द्वारा म.प्र. राज्य कृषि उद्योग विकास निगम टंकी चौराहा शाजापुर (एम.पी. एग्रो) में किया जायेगा।
उप संचालक कृषि ने उर्वरक विक्रेताओं से कहा है कि अधिक से अधिक उर्वरक विक्रेता उक्त शिविर में आकर पंजीयन कराकर मशीन प्राप्त करें। यदि कोई उर्वरक विक्रेता मशीन प्राप्त नहीं कर पाता है तो भारत सरकार उर्वरक मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मंत्रा कंपनी के दो बायोमेट्रिक डिवाइस (MFS110 एवं MARC11) को बाजार से क्रय कर अपना उर्वरक वितरण का कार्य कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: