कम्पनी समाचार (Industry News)

महिको ने पेश किए चार नए उत्पाद

इंदौर। महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स कम्पनी लि., जालना ने चार नए संकर बीज बाउंसर (एमआरसी-7388), निक्की प्लस (एमआरसी-7017), पेसन एवं मेडल, डॉ. ब्रेंट (एमआरसी-7347), चैतन्य (एमआरसी-7377), बाहुबली (एमआरसी-7918) के साथ ही 6918 एक्सएक्सएल की नई पैकिंग का विमोचन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के समस्त बिजनेस पार्टनर और कम्पनी के ब्यूरो हेड रो-क्रॉप श्री राजीव शर्मा, श्री परमजीत सिंह (नेशनल बिजनेस हेड), श्री संजय गहलोत (ग्रोथ यूनिट हेड), श्री शंकर नलावडे (जोनल सीनियर मैनेजर), श्री शिवराज देवकर, श्री मुकेशसिंह चौहान, श्री सुधाकर शर्मा एवं क्षेत्रीय सेल्स आफिसर्स उपस्थित थे। ब्यूरो हेड श्री राजीव शर्मा ने महिको की भविष्य की योजनाओं के साथ ही हर्बिसाइड तकनीक, क्षारीय प्रतिरोधक तकनीक, सूखा प्रतिरोधक तकनीक एवं अनाज फसलों की नाइट्रोजन के प्रति निर्भरता संबंधी तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जो कि महिको द्वारा निकट भविष्य में किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रोडक्ट मैनेजर (कपास) श्री शिवराज देवकर ने नए उत्पादों की विशेषताओं, कपास उत्पादन वृद्धि, एचडीपीएस एवं बम्बू स्टेकिंग से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बिजनस पार्टनर को सम्मानित किया गया। संचालन मप्र के रो-क्रॉप सीनियर रीजनल मैनेजर श्री मुकेशसिंह चौहान ने एवं आभार प्रदर्शन श्री सुधाकर शर्मा (एमडीएम रो-क्रॉप) ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *