इंदौर दुग्ध संघ ने लिए किसान हितैषी निर्णय
इंदौर। इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोती सिंह पटेल एवं संचालक मंडल ने बोर्ड की पहली बैठक में किसान हितैषी निर्णय लेते हुए दूध क्रय भाव में 50 पैसे प्रति फैट की वृद्धि कर 6 रूपये 50 पैसे प्रति फैट की जगह 7 रूपये प्रति फैट से 11 जनवरी से खरीदने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से दुग्ध उत्पादकों को 3 से 4 रुपये प्रति लीटर अधिक मिलेगा। इसके अलावा अन्य निर्णय भी लिए गए। यह जानकारी इंदौर दुग्ध संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने बताया कि खली, चारा महंगा एवं गाय, भैंस की कीमतें बढऩे से किसानों के हित में दूध क्रय भाव में 50 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की गई। इसके अलावा संघ ने दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए साँची बीमारी सहायता योजना पुन: एक जनवरी से पुन: शुरू की है, जिसमें दुग्ध उत्पादक सदस्य उसके पति-पत्नी व दो अवयस्क बच्चों के अलग-अलग 15 हजार रुपये तक का इलाज का खर्च इंदौर दुग्ध सहकारी संघ वहन करेगा। यही नहीं दुग्ध समिति में दूध देने वाले किसानों की जीवन रिस्क कवर बीमा योजना में 12 रुपए की वार्षिक प्रीमियम भी इंदौर दुग्ध संघ भरेगा। इसमें दुग्ध उत्पादक किसान की दुर्घटना में स्थाई में अपंगता हो जाने पर एक लाख रूपये एवं मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। मृत्यु होने पर 5 हजार रूपये की अंत्येष्टि अनुग्रह राशि तत्काल पीडि़त परिवार को इंदौर दुग्ध द्वारा दी जाएगी। पिछले कुछ वर्षों से बंद हुई किसान अध्ययन भ्रमण योजना को फिर से शुरू कर किसानों को गुजरात का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि किसान वहां के अच्छे दूध उत्पादकों के पशु फार्म, अच्छी दूध उत्पादक सहकारी संस्थाओं/दुग्ध संघों का भ्रमण कर प्रशिक्षण एवं धार्मिक पर्यटन का भी लाभ ले सकें।