समस्या – समाधान (Farming Solution)

यह है पालक लगाने की सही विधि

समस्या – मैं पालक लगाना चाहता हूं कृपया विधि तथा अच्छी जातियां बतायें।

– सुधाकर, चिचोली

समाधान- आप पालक लगाना चाहते हैं यह समय पालक लगाने के लिये उपयुक्त है आप निम्न उपाय करें-

महत्वपूर्ण खबर : चारा फसल लगाने का सही तरीका

  • सभी प्रकार की भूमि में पैदा किया जा सकता है।
  • जातियों में पूसा भारती, पूसा हरिता, अलग्रीन, पूसा ज्योति तथा जोबनेर ग्रीन।
  • बीज की मात्रा 20-30 किलो बीज/हे. पर्याप्त होगा।
  • उर्वरकों में 25 किलो यूरिया, 40 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 40 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
  • बुआई का उचित समय सितम्बर से दिसम्बर।
  • सिंचाई की अच्छी व्यवस्था आवश्यक।
  • बुआई के 3-4 सप्ताह बाद से कटाई शुरू की जा सकती है। तथा 15-20 दिनों के अंतर से बराबर कटाई की जाये।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *