उद्यानिकी (Horticulture)समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं अपने बगीचे में कटहल लगाना चाहता हूं, कृपया उचित जानकारी दें

  • जयराम पटेल

18 जनवरी 2023,  भोपाल । मैं अपने बगीचे में कटहल लगाना चाहता हूं, कृपया उचित जानकारी दें

समाधान- कटहल एक लम्बी अवधि तक चलने वाला वृक्ष है। इसको लगाते समय तकनीकी यदि पालन की गई हो तो अच्छे परिणाम सम्भव हैं। आप भी निम्न तकनीकी अपनाकर कटहल लगा सकते हैं।

  • जातियों में रुद्राक्ष, सिंगापुर, उत्तम बरखा, ख्वाजा तथा स्थानीय किस्में भी लगाई जा सकती हंै।
  • अच्छे जल निकास वाली गहरी जमीन का चयन करके अप्रैल-मई में 10&10 पौध से पौध एवं कतार से कतार के 1 मीटर लम्बे तथा गहरे गड्ढे तैयार करायें।
  • गड्ढों में गोबर की पकी हुई खाद के साथ 500 ग्राम सुपर फास्फेट, 500 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश तथा तीन किलो नीम खाद से भरें।
  • जून माह में पहले से तैयार पौधे जो पालीथिन में लगे हों को सावधानी पूर्वक गड्ढों के बीच में रोपें तथा हल्की सिंचाई करें।
  • वार्षिक रखरखाव स्वरूप प्रत्येक वर्ष खाद, उर्वरक दिया जाये।
  • पौधे के तनों पर बोर्डोपेस्ट का लेप लगाकर रखें।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisements