मैं टमाटर, बैंगन की विकसित तथा संकर किस्में लगाना चाहता हूं कृपया किस्मों के नाम बतायें
- शंकरलाल प्रधान, मंदसौर
23 अक्टूबर 2021, मैं टमाटर, बैंगन की विकसित तथा संकर किस्में लगाना चाहता हूं कृपया किस्मों के नाम बतायें –
समाधान- आप टमाटर एवं बैंगन की उन्नत तथा संकर किस्मोंं के नाम तथा प्राप्ति स्थल के बारे में जानना चाहते हैं कृपया निम्न पढ़े और करें।
- टमाटर की विकसित किस्म -काशी अमृत, काशी विशेष, काशी हेमन्त, काशी अनुपम, पूसा उपहार, पूसा शीतल, पूसा 120,पूसा सदाबहार, संकर किस्म पूसा हा.1, पूसा हा. 2, पूसा हा.4, अर्का, अनन्या इत्यादि।
- बैंगन की विकसित किस्में- अर्का शीरिश, अर्का प्रकाश, पूसा श्यामला, अर्का केशव, अर्का नीलकंठ, संकर किस्में पूसा संकर 4, पूसा संकर 5, काशी कोमल, काशी आनन्द। उत्तम बीजों के लिये निम्न पते पर संपर्क करें
कब और कैसे करे नैनो यूरिया का उपयोग