समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैंने वर्षा आधारित गेहूं लगाया है, अच्छे उत्पादन के लिए क्या करें

  • हेमराज वर्मा

05 जनवरी 2023,  भोपाल । मैंने वर्षा आधारित गेहूं लगाया है, अच्छे उत्पादन के लिए क्या करें

समाधान– वर्षा आधारित गेहूं प्रदेश के अधिकांश भाग में लिया जाता है। कंमाड क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था होती है जहां अधिकतर विकसित कम कद वाली जातियां लगाई जाती हैं। अच्छे उत्पादन के लिए निम्न उपाय करें।

  • खरपतवारों को हाथ से निंदाई करके अलग करें ताकि भूमि से नमी का बंटवारा रुक जाए तथा पोषक तत्व भी पूरा – पूरा फसल को मिल सके।
  • 2 प्रतिशत यूरिया के घोल (2 ग्राम यूरिया प्रति लीटर पानी) का छिडक़ाव बाली अवस्था में दो बार किया जाये।
  • यदि मावठा गिर जाये तो बतर आने पर यूरिया की टाप ड्रेसिंग भी की जा सकती है।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements