समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- गेहूं के कंडुआ रोग के उपचार के लिये भंडारण पूर्व उपचार कर, उपाय बतायें।

– मरोती चौधरी, बदनूर (छिंदवाड़ा)

समाधान– आपका प्रश्न सामयिक है। गेहूं के कंडुआ रोग का सटीक उपाय वर्तमान में आ गया है जिसमें बोआई के पूर्व बीजोपचार करना  होता है। परंतु भंडारण पूर्व भी उपचार किया जा सकता है। परंतु इसमें सावधानी बहुत जरूरी है।

  • गेहूं के बीज को प्रात:काल 4 घंटे के लिये ठंडे पानी में भिगोकर रख दें। (ध्यान रहे 4 घंटे से अधिक नहीं)
  • इस बीज को निकालकर सीमेन्ट अथवा टीन की सीटों पर पतली परत में कड़ी धूप में सुखा लें तथा दाना कट्ट की आवाज करने पर ही उसे उठाकर भंडार किया जाये।
  • यदि एक दिन में पर्याप्त सुखाई नहीं हो पाई हो तो दूसरे दिन भी करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *