समस्या – समाधान (Farming Solution)

अदरक के सोंठ बनाने की विधि पर बतायें

– बद्रीप्रसाद वर्मा, सागर
समाधान- आपने अदरक लगा रखी है और उससे सोंठ बनाने के विषय में जानकारी चाहते हैं।

कृपया निम्न बिंदुओं पर अमल करें और अदरक से सोंठ तैयार करें।

Advertisement
Advertisement
  • अदरक जब पूरी तरह परिपक्व हो जाये तब उसे खेत से इस तरह निकालें कि अच्छी बिना कटी-छटी अदरक मिल सके।
  • धब्बे रहित सफेद अदरक का चयन सोठ बनाने हेतु करें।
  • अच्छे पानी से दो-तीन बार साफ करके मिट्टी निकाल लें।
  • बांस के चाकू से अदरक के ऊपरी सतह से पतले छिलके निकाल लें।
  • इसे पानी में 24 घंटे तक डुबोकर रखें अदरक की सतह से 30 से.मी. ऊपर तक पानी रखें।
  • इसे नींबू के रस से मिले पानी में कई बार धोयें। 600 मि.ली. रस 30 लीटर पानी में डालकर घोल बनाया जा सकता है।
  • इसे निकाल कर चूने के घोल में जब तक डुबोयें (1 किलो चूना 120 लीटर पानी) जब तक चूने की परत उस पर ना आ जाये।
  • इसके बाद इसे धूप में सुखाये तथा टाट की पट्टियों से रगड़ कर बचे छिलके निकाल लें लीजिये आपकी सोंठ तैयार है।

अच्छी अदरक की फसल कैसे प्राप्त करें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement