समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- मैंने अदरक लगाई है। मैं सोंठ बनाना चाहता हूं, कृपया विधि बतायें।

– रमाशंकर चौधरी, छिंदवाड़ा
समाधान– आपने मसाला नगदी फसल अदरक लगाई है उससे सोंठ बनाना चाहते हैं। आप निम्न विधि से सोंठ तैयार करें।

  •  अच्छी सोंठ बनाने के लिये अच्छी किस्म जरूरी है जैसे- मानर, नादिया एवं कशवल इत्यादि।
  • कम रेशे वाली अदरक की अच्छी गांठ का चयन करें।
  •  खुदाई सावधानी से की जाये, मिट्टी हटाने के लिए अच्छी तरह घिसाई करें। 124 घंटे तक पानी में डुबोकर रखें।
  •  निकालकर छांव में सुखायें फिर 24 घंटे तक 2 प्रतिशत चूने के घोल में डुबोकर रखें (2 ग्राम चूना प्रति लीटर पानी)।
  •  पुन: छांव में सुखायें आधा सूखने के बाद नीचे से छिद्र वाले बक्से में 1 किलो गंधक प्रतिदिन की दर से धुआं करके उपचारित करें।
  • 12 घंटे उपचार के बाद कंदों को निकालकर धूप में सुखायें।
  •  100 किलो अदरक में 25-30 किलो सोंठ बनेगी।

अदरक के सोंठ बनाने की विधि पर बतायें

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *