राज्य कृषि समाचार (State News)किसानों की सफलता की कहानी (Farmer Success Story)

छत्तीसगढ़ में केसीसी योजना से सियाराम बने सफल कृषक

खेतों में सिंचाई के लिए तीन पंप के साथ ट्रैक्टर भी खरीदा

09 जनवरी 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में केसीसी योजना से सियाराम बने सफल कृषक – छत्तीसगढ़ राज्य की ग्राम पंचायत मावलीपारा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए किसान सियाराम ने बताया कि वह किस तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) का लाभ उठाते हुए निरंतर प्रगति कर रहें और एक सफल कृषक के रूप में उभरे हैं।

नरहरपुर विकासखंड के गांव मावलीपारा के कृषक सियाराम ने बताया कि वे किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सोसायटी से खेती के कार्य हेतु जरूरत के अनुसार ऋण लेते आ रहे हैं और कृषि उत्पादन में वृद्धि से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
कृषक सियाराम की आय में हुई वृध्दि

श्री सियाराम कोसमा ने बताया कि उनकी लगभग 9 एकड़ की जमीन है। पहले खेत में सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण एक ही फसल ले पाते थे और सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता था। फिर उन्होंने बासनवाही सोसायटी से किसान क्रेडिट कार्ड से अपने खेतों में सिंचाई हेतु पम्प स्थापित करने के लिए ऋण लिया। इसके बाद सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद फसल उत्पादन बढ़ता गया और केसीसी के माध्यम से खेतों में एक-एक करके दो पम्प और स्थापित किए।

वर्तमान में कृषक सियाराम के पास खेतों में सिंचाई के लिए एक सोलर पंप सहित कुल तीन पंप और एक ट्रैक्टर भी है। उन्होंने बताया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होने के कारण वह अब खरीफ़ के साथ रबी फसल भी लेते हैं। इससे उत्पादन भी दुगुना हुआ और आय में भी वृद्धि हुई है।

Advertisement8
Advertisement
शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता हैं ऋण

श्री कोसमा ने बताया कि शासन द्वारा केसीसी के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे किसान कृषि उपकरणों, खाद, बीज सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर अच्छी फसल प्राप्त करते अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

कृषक सियाराम ने आगे बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से ही आज उनकी आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आया है। कृषि कार्य से प्राप्त आय से उन्होंने ट्रेक्टर भी खरीदा है। श्री सियाराम ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement