ऑटोमैट इरीगेशन ने छिंदवाड़ा में टेक्निकल सेमिनार आयोजित किया
श्री कौशल ने बताये मिनी स्प्रिंकलर प्रणाली से सिंचाई के लाभ
04 सितम्बर 2024, भोपाल: ऑटोमैट इरीगेशन ने छिंदवाड़ा में टेक्निकल सेमिनार आयोजित किया – देश की प्रसिद्ध इरीगेशन कंपनी ऑटोमैट इरीगेशन द्वारा छिंदवाड़ा में टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से 150 से अधिक डौलर एवं किसान उपस्थित रहे।
ऑटोमॅट इरीगेशन के वाईस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग श्री अनिल कौशल का कहना है कि मध्यप्रदेश में मौसम में विविधता के कारण फसलों की अच्छी पैदावार के लिए सटीक सिंचाई की आवश्यकता होती है। मुख्य रूप से मका, गेहूँ आलू, सोयाबीन एवं सब्जियाँ होती हैं। ऑटोमैट सिंचाई क्षेत्र में एक अग्रणी नाम हैं एवं ऑटोमैट के प्रोडक्ट्स सिंचाई के क्षेत्र में अन्तिकारी बदलाव ला रहे हैं।
डीलर्स एवं किसानों ने श्री कौशल से सिंचाई सम्बन्धी कई मुद्दों पर एवं ऑटोमैट के प्रोडक्ट्स के बारे में सवाल जवाच किये। साथ ही मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में उपस्थित ऑटोमैट की सेल्स टीम indware ने प्रोडक्ट्स के लगाने एवं रखरखाव के तरीके बताये साथ ही टीम ने किसानों को ऑटोमैट के हाल ही में नए लांच किये गए प्रोडक्ट्स ‘सारस मिनी’, रॉबिन और ‘सारस जंबो’ की विशेषताएं बताई और प्रोडक्ट्स की अधिक जानकारी दी।
सेमिनार में उपस्थित डीलर्स ने स्मार्ट इरीगेशन प्रोडक्ट्स ऑटोमैटिक एवं मैन्युअल सैंडमीडिया फिल्टर्स, ऑटोड्रिप ऑटोमैटिक डिस्क फिल्टर्स, ऑटोमैटिक स्क्रीन फिल्टर्स, सोलेनॉइड कंट्रोल वाल्वस एवं ड्रिप इरीगेशन के लिए लोकॉस्ट ऑटोमेशन किट में भी खास रूचि दिखाई। सभी डीलर्स ने ऑटोमैट इरीगेशन ऐप को भी डाउनलोड किया ताकि उन्हें ऑटोमैट के प्रोडक्ट्स से सम्बंधित नयी जानकारी की सूचना भी मिलती रहें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: