राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई लक्ष्य से अधिक

अब तक 137 लाख हे. में हुई खरीफ बोनी

13 अगस्त 2020, भोपाल। प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई लक्ष्य से अधिकसोया राज्य में अब तक सोयाबीन की बोनी 58.09 लाख हे. में कर ली गई है जो लक्ष्य 57.70 लाख हे. से 39 हजार हेक्टेयर पर अधिक है। गत वर्ष अब तक सोयाबीन 51.71 लाख हेक्टेयर में बोई गई थी। इधर राज्य में 6 अगस्त तक 137.02 लाख हे. में कुल खरीफ फसलों की बोनी हो गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 93 फीसदी अधिक है। गत वर्ष इस अवधि में 121 लाख हे. में खरीफ बोनी हुई थी।

कृषि विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में धान की 24.60 लाख हे. में, मक्का 15.05, बाजरा 2.89, तुअर 4.01, उड़द 15.73, मूंगफली 2.64, तिल 3.10 एवं कपास की 6.38 लाख हे. में बुवाई हुई है। राज्य में अब तक कुल अनाज फसलें 44.91 लाख हे. में, दलहनी फसलें 21.40 लाख हेक्टेयर में एवं तिलहनी फसलें 64.33 लाख हे. में बोई गई है।

प्रदेश में प्रमुख फसलों की बुवाई स्थिति

6 अगस्त 2020 तक (लाख हे. में)

फसललक्ष्यबुवाई
धान29.7924.6
ज्वार1.481.31
मक्का14.915.05
बाजरा3.062.89
तुअर4.294.01
उड़द18.0915.73
मूंग2.221.53
सोयाबीन57.758.09
मूंगफली2.562.64
तिल3.813.1
कपास6.196.38
Advertisements