मंत्री कुशवाहा ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया
13 सितम्बर 2024, भोपाल: मंत्री कुशवाहा ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पद का कार्यभार पंचानन भवन स्थित मुख्यालय में ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक श्री दिलीप कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि एम.पी. एग्रो को प्रदेश का सर्वाधिक लाभ कमाने वाले कार्पोरेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए सभी लोग समन्वित प्रयास करेंगे। उन्होंने स्टाफ की कमी दूर करने के लिए शीघ्र पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने के निर्देश प्रबंध संचालक को दिये। उन्होंने कहा कि एम.पी. एग्रो के फार्म हाउस के सुद्दढ़ीकरण की कार्ययोजना तैयार की जाये, विशेष कर नर्मदापुरम जिले में स्थित बावई फार्म हाउस में अमरूद और नीबू के पौधे रोपे जाने के निर्देश दिए है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: