सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

सिंचाई सुविधाओं का विस्तार: कृषक जीवन ज्योति योजना का छत्तीसगढ़ में असर

10 जनवरी 2025, रायपुर: सिंचाई सुविधाओं का विस्तार: कृषक जीवन ज्योति योजना का छत्तीसगढ़ में असर – छत्तीसगढ़ में कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत सिंचाई सुविधाओं में सुधार करते हुए किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। सूरजपुर जिले के विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पचिरा के 15 किसानों ने इस योजना से लाभ उठाकर अपनी कृषि आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

ग्राम पचिरा रेहण नदी के किनारे स्थित है। यहां के किसानों के पास पर्याप्त कृषि भूमि तो थी, लेकिन सिंचाई की सुविधा का अभाव था। विद्युत लाइन का विस्तार न होने के कारण किसान केवल वर्षा आधारित खेती करते थे और मुख्यतः धान की फसल उगा पाते थे।

कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत विद्युत विभाग ने इस क्षेत्र में पंप विद्युतीकरण का कार्य किया। योजना के अंतर्गत प्रति किसान विद्युत लाइन विस्तार की लागत में 1 लाख रुपये तक की छूट प्रदान की गई। 15 किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद विभाग ने सर्वे कर 650 मीटर 11 केवी लाइन, 63 केवीए ट्रांसफार्मर और 1200 मीटर एलटी लाइन का विस्तार किया।

सिंचाई सुविधा से खेती में बढ़ोतरी

सिंचाई सुविधा मिलने के बाद किसानों ने अब वर्ष में एक से अधिक फसलों की खेती शुरू कर दी है। धान के साथ वे सब्जियों और अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं। इससे उनकी आय में न केवल वृद्धि हुई है, बल्कि वे आर्थिक रूप से अधिक स्थिर और सशक्त हुए हैं।

गांव के किसानों का कहना है कि सिंचाई की सुविधा ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। अब वे मल्टी-क्रॉप खेती के जरिए बेहतर उत्पादन कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि खेतों में पानी की निरंतर उपलब्धता ने उन्हें कृषि में नए प्रयोग करने और फसल विविधता अपनाने का अवसर दिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements