फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि बढ़ी
इंदौरl फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि बढ़ी – केंद्र सरकार ने फर्टिलाइजर लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि को बढाकर 31 जनवरी 2021 कर दिया है l जिन उर्वरक विक्रेताओं ने अब तक अपना लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया है , वे निर्धारित तिथि के पूर्व करवा लेवें l यह जानकारी एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन, दिल्ली द्वारा दी गई l
इस बारे में एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन , दिल्ली के अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री और महासचिव श्री प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि कोविड -19 के कारण कई खाद विक्रेता अपने फ़र्टिलाइज़र लाइसेंस को 31 मार्च और फिर 30 जून को नवीनीकरण नहीं करा पाए थे और उनकी अवधि खत्म हो गई थी l ऐसी दशा में एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन , दिल्ली ने केंद्र सरकार से कई बार पत्राचार कर इस अवधि को बढ़ाने का निवेदन किया था l केंद्र सरकार ने ऑल इण्डिया संगठन के आग्रह को मानते हुए गत 29 दिसंबर को एक पत्र जारी किया है , जिसमें उल्लेख किया गया है कि जो भी उर्वरक लाइसेंस 30 जून तक नवीनीकृत नहीं हो पाए हैं , उनकी अवधि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 किया जा रहा है l अतः सभी उर्वरक विक्रेता इस पहल का लाभ उठाकर उर्वरक लाइसेंस को 31 जनवरी के पूर्व नवीनीकरण के लिए स्थानीय कृषि विभाग में प्रस्तुत करें l