एम पी अपेक्स बैंक के डिपाजिट 8476 करोड़ हुए
26 सितम्बर 2022, भोपाल: एम पी अपेक्स बैंक के डिपाजिट 8476 करोड़ हुए – एम पी अपेक्स बैंक की 58वीं वार्षिक साधारण सभा गत सप्ताह 23 सितम्बर को सम्पन्न हुई । वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता श्री बृजेश शरण शुक्ला, संयुक्त आयुक्त, सहकारिता, सहकारी सस्थाएॅं, म.प्र. ने की ण्आपने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक लाभ की स्थिति में रहा है एवं बैंक की अमानतों में उत्तरोत्तर वृद्धि होकर 8476 करोड़ हो गई हैं ।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी द्वारा अपेक्स बैंक के समस्त सम्मानीय संचालकों का स्वागत करते हुए बैंक के अंकेक्षित वित्तीय पत्रकों एवं बजट का वार्षिक आमसभा में अनुमोदन कराया गया । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप अपेक्स बैंक द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंकों के माध्यम से प्रदेश के किसानों को ’शून्य’ प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन ऋण मुहैया कराया जा रहा है । इस हेतु वार्षिक साधारण सभा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव (सहकारिता), प्रमुख सचिव (कृषि) तथा आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएॅं, म.प्र. को भी सहकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )