अनुदान लेकर खेत तालाब बनवाएं, भूमि का जल स्तर बढ़ाएं
26 नवम्बर 2022, बुरहानपुर: अनुदान लेकर खेत तालाब बनवाएं, भूमि का जल स्तर बढ़ाएं – किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा कृषकों के खेतों पर सतही जल संरक्षण, भूमिगत जल स्तर में वृद्धि तथा कृषि की सिंचाई के उद्देश्य से बलराम ताल योजना योजना चलाई जा रही है। जिसमें कृषक अपने खेत में 115 फीट लम्बाई×82 फीट चौड़ाई एवं 10 फीट गहराई अथवा 132 फीट लम्बाई×98 फीट चौड़ाई एवं 10 फीट गहराई के आकार का तालाब खुदवा सकते हैं।
इस योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कृषकों हेतु मूल्यांकन अनुसार वास्तविक व्यय का 75 प्रतिशत किन्तु अधिकतम एक लाख रूपये, अन्य सभी वर्ग के लघु ,सीमांत कृषकों के लिए वास्तविक व्यय का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 80 हजार रूपये तथा सामान्य वर्ग के बड़े कृषकों को वास्तविक व्यय का 40 प्रतिशत अधिकतम राशि 80,000 रूपए अनुदान प्राप्त होगा। बलराम तालाब योजनान्तर्गत आवेदन ई कृषि यंत्र पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )