छत्तीसगढ़ में केसीसी योजना से सियाराम बने सफल कृषक
खेतों में सिंचाई के लिए तीन पंप के साथ ट्रैक्टर भी खरीदा
09 जनवरी 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में केसीसी योजना से सियाराम बने सफल कृषक – छत्तीसगढ़ राज्य की ग्राम पंचायत मावलीपारा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए किसान सियाराम ने बताया कि वह किस तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) का लाभ उठाते हुए निरंतर प्रगति कर रहें और एक सफल कृषक के रूप में उभरे हैं।
नरहरपुर विकासखंड के गांव मावलीपारा के कृषक सियाराम ने बताया कि वे किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सोसायटी से खेती के कार्य हेतु जरूरत के अनुसार ऋण लेते आ रहे हैं और कृषि उत्पादन में वृद्धि से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
कृषक सियाराम की आय में हुई वृध्दि
श्री सियाराम कोसमा ने बताया कि उनकी लगभग 9 एकड़ की जमीन है। पहले खेत में सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण एक ही फसल ले पाते थे और सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता था। फिर उन्होंने बासनवाही सोसायटी से किसान क्रेडिट कार्ड से अपने खेतों में सिंचाई हेतु पम्प स्थापित करने के लिए ऋण लिया। इसके बाद सिंचाई की सुविधा मिलने के बाद फसल उत्पादन बढ़ता गया और केसीसी के माध्यम से खेतों में एक-एक करके दो पम्प और स्थापित किए।
वर्तमान में कृषक सियाराम के पास खेतों में सिंचाई के लिए एक सोलर पंप सहित कुल तीन पंप और एक ट्रैक्टर भी है। उन्होंने बताया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होने के कारण वह अब खरीफ़ के साथ रबी फसल भी लेते हैं। इससे उत्पादन भी दुगुना हुआ और आय में भी वृद्धि हुई है।
शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता हैं ऋण
श्री कोसमा ने बताया कि शासन द्वारा केसीसी के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे किसान कृषि उपकरणों, खाद, बीज सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर अच्छी फसल प्राप्त करते अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
कृषक सियाराम ने आगे बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से ही आज उनकी आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आया है। कृषि कार्य से प्राप्त आय से उन्होंने ट्रेक्टर भी खरीदा है। श्री सियाराम ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)