फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन के साथ कौन-सी अंतरवर्तीय फसल लगानी चहिए?

21 जून 2023, भोपाल: सोयाबीन के साथ कौन-सी अंतरवर्तीय फसल लगानी चहिए? – किसान मानसून की अनिश्चितता के जोखिम से बचने के लिए सोयाबीन आधारित अंतरवर्तीय फसल लगाए। सोयबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों को जून की अवधि के लिए साप्ताहिक (19 से 25 जून) सलाह दी गई हैं कि किसान असिंचित क्षेत्रों में जहां रबी की फसल लेना संभव नहीं हो वहां सोयाबीन के साथ अरहर की अंर्तवर्तीय फसल उगाना अधिक लाभकारी है। जबकि सिंचित क्षेत्रों में सोयाबीन के साथ मक्का, ज्वार, कपास, बाजरा, आदि अंर्तवर्तीय फसलों की काश्त करें जिससे रबी फसल की  बोवनी  पर प्रभाव न पड़़े। इसी प्रकार फल बागों (आम,  पपीता , कटहल, अमरुद आदि) के बीच की खाली जगह में भी सोयाबीन की खेती की जा सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements