कैसे बनाए जैविक ब्रह्मास्त्र: बड़े कीड़े-मकोड़ों की रोकथाम के लिए
12 जुलाई 2022, भोपाल: कैसे बनाए जैविक ब्रह्मास्त्र: बड़े कीड़े-मकोड़ों की रोकथाम के लिए – जैविक ब्रह्मास्त्र: बड़े कीड़े-मकोड़ों की रोकथाम के लिए जरूरी वस्तुएं एवं मात्रा |
क्र. जरूरी वस्तुएं मात्रा
- गोमूत्र 10 लीटर
- नीम के पत्ते पीसकर 5 कि.ग्रा.
- सफेद धतूरे के पत्ते पीसकर 2 कि.ग्रा.
- सीताफल के पत्ते पीसकर 2 कि.ग्रा.
- करंज 2 कि.ग्रा.
- अमरूद के पत्ते 2 कि.ग्रा.
- अरण्डी के पत्ते 2 कि.ग्रा.
- पपीते के पत्ते 2 कि.ग्रा.
विधि : उपरोक्त में से कोई 5 वनस्पतियों का मूदा गोमूत्र में घोलिए और ढक कर रखें तथा बर्तन में उबालें। 4 उबाल लगातार होने पर तथा 48 घंटे रखने पर कपड़े से छान लें और ढककर रखें। ब्रह्मास्त्र तैयार है, 100 लीटर पानी में 2-3 लीटर ब्रह्मास्त्र मिलाकर छिड़काव करें। इसे 6 महीने तक रख सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: प्रोम खाद से नकली डीएपी भरते हुए पकड़ा