गेहूं की फसल बोने का सही समय कब है?
18 नवम्बर 2023, भोपाल: गेहूं की फसल बोने का सही समय कब है? – रबी सीजन में उगाये जाने वाली प्रमुख फसल गेंहू की बुवाई आमतौर पर अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से नवंबर तक की जाती है। पछेती किस्म के गेहूं की बुवाई दिसंबर के आखिर तक भी की जाती है। किसान अच्छे उत्पादन के लिए गेंहू की बुवाई उचित समय पर करें।
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार जब वातावरण में औसतन तापमान 22 डिग्री सेल्सियस हो जाए तब मौसम गेंहू की बुवाई के लिए उपयुक्त होता हैं। यह तापमान 25 अक्टूबर से 25 नवंबर तक उपयुक्त रहता हैं तथा पछेती किस्मों की बुवाई 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक देनी चाहिए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)