फसल की खेती (Crop Cultivation)

बाजरा की किस्म बाजरा हाइब्रिड COH 10 (TNBH 1619)

16 अक्टूबर 2023, भोपाल: बाजरा की किस्म बाजरा हाइब्रिड COH 10 (TNBH 1619) – भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति के परामर्श के बाद भारत में कृषि के प्रयोजनों के लिए बाजरा की एक नई किस्म बाजरा हाइब्रिड COH 10 (TNBH 1619) जारी की हैं। बाजरा हाइब्रिड COH 10 (TNBH 1619) तमिलनाडु में बिक्री के लिए अनुशंसित बाजरा का एक संकर है। अधिसूचना 25 सितंबर 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज यादव द्वारा जारी की गई थी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements