Crop Cultivation (फसल की खेती)

मटर की कम अवधि में अधिक उपज देने वाली किस्मों की सूची

Share

20 नवम्बर 2023, भोपाल: मटर की कम अवधि में अधिक उपज देने वाली किस्मों की सूची – मटर की अधिक उपज देने वाली और कम अवधि में पकने वाली किस्मों की सूची नीचे तालिका में दी गई हैं। ये किस्में कृषि विभाग, नई दिल्ली और आईसीएआर के प्री-रबी इंटरफेस 2023 के दौरान प्रस्तावित की गई हैं।

किस्म का नामवर्षउपज (क्वि./हे.परिपक्वता (दिन)अनुशंसित राज्य
IPFD 2014-2201822-23105-110मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान का दक्षिणी भाग
Pant  Pea 243201819-20105-110मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान का दक्षिणी भाग
TRCP 9201821-2285-90त्रिपुरा और आसपास के एनईएच राज्य
IPFD 9-2201815-16105-110उत्तर प्रदेश
IPFD   12-2201722-25110मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान का दक्षिणी भाग
RFP 2009-1 (Indira Matar 1)201617-18100-105मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
IPFD   11-5201619-20105-110मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान का दक्षिणी भाग
मटर की कम अवधि में अधिक उपज देने वाली किस्मों की सूची

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements