जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले तम्बाकू की इल्ली/कंबल कीट से बचाव के उपाय
21 जून 2023, भोपाल: जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले तम्बाकू की इल्ली/कंबल कीट से बचाव के उपाय – तम्बाकू इल्ली एक पॉलीफेगस कीट है। इसकी इल्ली फसलों को सीधे नुकसान पहुंचाती है। ये द्रव्यमान भूरे बालों से ढंके होते हैं। 3-5 दिनों में अंडे फूटते हैं।इल्ली गहरे रंग के निशान के साथ हल्के हरे रंग में दिखाई देती है।
सोयबीन की फसल को तम्बाकू की इल्ली/कंबल कीट से बचाने के उपाय
· कीट विशेष फेरोमन जाल का प्रयोग करें।
· क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल (कोराजन) / 150 मिली/हे छिड़काव करें।
· या इन्डोक्साकर्ब 15.80 प्रतिशत ई.सी./333 मिली /हे छिड़काव करें।
· प्रभावित पौधों से अण्डगुच्छ एवं लार्वीगुच्छ वाली पत्तियों को एकत्र कर नष्ट कर दें।
· जब हम खेत का निरीक्षण करते हैं तब कागज की तरह या जालीदार पत्तियॉँ जैसे ही दिखें वहॉ पत्तियों के नीचे अण्डगुच्छ या लार्वीगुच्छ मिल जायेंगे, इस प्रकार की पत्तियों या पूरे पौधे को धीरे से इकट्ठा करें एवं बोरी में डालते जायें तथा अन्त में खेत से बाहर लाकर नष्ट कर दें।
· जिस जगह पर इस प्रकार की पत्तियां मिलें उसके चारों तरफ कीटनाशक का छिड़काव तुरंत करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )