जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले कीट तना मक्खी से बचाव के उपाय
19 जून 2023, भोपाल: जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले कीट तना मक्खी से बचाव के उपाय – सोयाबीन फसल में कई कीटों का प्रकोप विभिन्न क्षेत्रों में पाया जाता है। सोयबीन की फसल में लगने वाले प्रमुख कीटों में से एक कीट तना मक्खी हैं। इस कीट का जीवन चक्र 11-22 दिन का होता हैं। इस कीट की सूड़िया पत्तियों में सुरंग बनाती हैं एंव उसके अंदर किसी एक सिरा में प्रवेश करते हुए मध्य शिरा की ओर बढ़ती हैं। ऐसे करते हुए यह मक्खी धीरे-धीरे तने में प्रवेश कर जाती हैं। पौधे की ऊपर की दो पत्तियों का मुरढा जाना एंव पौधों में पीलापन इस कीट के प्रकोप के लक्षण हैं। पौधे के जिस भाग में इस कीट का प्रकोप होता है, वे फूल जाते हैं और सड़ने लगते हैं।
सोयबीन को तना मक्खी कीट से बचाने के उपाय
· थियामेथोक्सम 30 प्रतिशत या एफ एस 10 ग्रा/किलो से बीजोपचार करें।
· थियामेथोक्सम 12.6 प्रतिशत या लेम्बडा सायहेलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत का 125 मिली/हे से छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )