फसल की खेती (Crop Cultivation)

जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले अर्ध कुंडलक (सेमीलुपर) कीट से बचाव के उपाय

19 जून 2023, भोपाल: जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले अर्ध कुंडलक (सेमीलुपर) कीट से बचाव के उपाय – अर्ध कुंडलक (सेमीलुपर) इल्ली सोयबीन की फसल को सर्वाधिक क्षति पहंचाती हैं। इस इल्ली का प्रकोप मुख्य रूप से जुलाई से सितंबर के महीनों में होता है। यह कई अलग-अलग पौधों की प्रजातियों पर जीवन निर्भर करती है। मादा कीट पत्तियों पर नीले हरे गोल अंडे देती है। पत्तियों के दोनों किनारों पर अंडे को अकेले रखा जाता है। अंडा गोल होता है, रंग में हरे और पीले रंग का होता है।

सोयबीन की फसल को अर्ध कुंडलक (सेमीलुपर) कीट से बचाने के उपाय

·        क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.5 एस.सी / 150 मि ली/हे  के हिसाब से छिड़काव करें।

·        या फ्लुबेंडीयामाइड 39.35 एस सी / 150  मि ली./हे के हिसाब से छिड़काव करें।

·        या टेट्रानिलीप्रोएल 18.18 एस सी / 275 मि ली/हे के हिसाब से छिड़काव करें।

·        इमिडाक्लोप्रिड 48 प्रतिशत एफ.एस. 125  मि. ली मात्रा प्रति हे. के हिसाब से छिड़काव करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements