जानिए सरसों की किस्म पूसा सरसों 24 (एलईटी-18) की विशेषतांए
19 जुलाई 2023, भोपाल: जानिए सरसों की किस्म पूसा सरसों 24 (एलईटी-18) की विशेषतांए – सरसों की किस्म पूसा सरसों-24, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों और यूपी के पश्चिमी हिस्सों में खेती के लिए अत्यधिक उपयुक्त है। यह भारतीय सरसों की निम्न एरूसिक एसिड (<2.0%) किस्म है, जो समय पर बोई जाने वाली सिंचित स्थितियों के लिए उपयुक्त है।
मुख्य विशेषताएं
यह एक छोटे बीज वाली किस्म (4.0 ग्राम/1000 बीज) है जिसकी औसत बीज उपज 20.25 क्विंटल/हेक्टेयर हैं और इसमें 36.55% तेल सामग्री पाई जाती है। यह लगभग 140 दिनों में पक जाती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )