धान की फसल को फिजी वायरस बौनेपन की समस्या से कैसे बचाए ?
17 फरवरी 2023, भोपाल: धान की फसल को फिजी वायरस बौनेपन की समस्या से कैसे बचाए ? – फिजी वायरस से इस वर्ष धान की फसल को बचाने के लिए वायरस को फैलाने वाले कीट व्हाइट बेक्ड प्लांट हॉपर पर समय पर नियंत्रण करना आवश्यक हैं। व्हाइट बेक्ड प्लांट हॉपर के प्रकोप से धान की फसल को बचाने के लिए इसको को मारने वाली दवा का समय पर छिड़काव करना जरूरी हैं।
डॉ अशोक कुमार सिंह, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली, ने बताया कि धान की फसल के 12 से 15 दिन के पौधों में फिजी वायरस से बचाव के लिए ओशीन (Osheen – Dinotefuran 20% SG) और चेस (Chess – Pymetrozine 50% WG) कृषि रसायन का छिड़काव करके फसल को 20 से 25 दिन तक वायरस के प्रकोप से आप अपनी धान की फसल को खराब होने से बचा पायेंगे।
फिजी वायरस से बचाव के लिए दवा का पौधे में छिड़काव कैसे करें?
12 से 15 दिन के धान के पौधों में फिजी वायरस से बचाव के लिए कृषि रसायन ओशीन और चेस को 100 से 120 प्रति ग्राम दवा, 100 लीटर पानी में प्रति एकड़ के हिसाब से मिलाकर छिड़काव करें। इसके छिड़काव से फसल को 20 से 25 दिन तक वायरस के प्रकोप से बचाया जा सकता हैं।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )