गेहूं की फसल को कंडवा रोग (लूज स्मट) से कैसे बचाए
01 फरवरी 2023, नई दिल्ली: गेहूं की फसल को कंडवा रोग (लूज स्मट) से कैसे बचाए – कंडवा रोग (लूज स्मट) बीज जनित फफूँदी जनित रोग है। इस रोग में बालियों में बीज के स्थान पर काला चूर्ण बन जाता है तथा पुरानी प्रजातियों में भारत के सभी हिस्सों में देखा जा सकता है। इसके उपचार हेतु रोग प्रभावित पौधों को उखाड़कर सावधानीपूर्वक थैलियों में बंद कर मिट्टी में दबाना चाहिए अथवा जला देना चाहिए, क्योंकि यह रोग हवा से फैलता है। स्वस्थ एवं प्रमाणित बीज का उपयोग करें तथा रोग रोधी किस्मों की ही बुवाई करें। इसके लिए बीज को ट्राइकोडरमा विरीडी 4 ग्रा./कि. बीज या कार्बोक्सिन (वीटावैक्स 75 डब्ल्यू. पी.) 1.25 ग्रा/कि. बीज या टेबुकोनेजोल (रैक्सिल 2 डी. एस.) 1.0 ग्रा./कि. बीज के हिसाब से बीज को उपचारित करके ही उपयोग करें।
महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )