15-20 दिन की सोयाबीन फसल को पत्ती खाने वाले कीट से कैसे बचाव करें
14 जुलाई 2023, भोपाल: 15-20 दिन की सोयाबीन फसल को पत्ती खाने वाले कीट से कैसे बचाव करें – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन की 15-20 दिन की फसल में पत्ती खाने वाले कीटों के प्रकोप से फसल को बचान के लिए सलाह दी हैं। सोयाबीन की फसल में पत्ती खाने वाले कीटों से सुरक्षा हेतु फूल आने से पहले ही सोयाबीन फसल में क्लोरइंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. (150 मिली/हे) का छिडकाव करें। इससे अगले 30 दिनों तक पर्णभक्षी कीटों से सुरक्षा मिलेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )