कपास (121-150 दिन) में रस चूसक कीट पर नियंत्रण कैसे करें?
17 जुलाई 2023, भोपाल: कपास (121-150 दिन) में रस चूसक कीट पर नियंत्रण कैसे करें? – केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान- सिरसा, हरियाणा ने नरमा कपास फसल की उच्च पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को सलाह जारी की हैं। इस सलाह में संस्थान द्वारा नरमा कपास किसानों को 121-150 दिन के रस चूसक कीट के प्रकोप से फसल को बचाने व इन कीटो पर नियंत्रण करने के बारे में बताया गया हैं।
कपास में सफेद मक्खी पर प्रबंधन-
सफेद मक्खी के फिर से बढ़े संक्रमण प्रबंधन के लिए फसल परिपक्वता के अंतिम समय में (15 सितम्बर के बाद) इथियोन 50 ई.सी @ 2000 मि.ली. की प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सीमित मात्रा में प्रयोग करें।
Advertisements
Advertisement
Advertisement
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


