पशुपालकों से पशुओं को पशुदाना खिलाने की अपील
02 जनवरी 2023, इंदौर: पशुपालकों से पशुओं को पशुदाना खिलाने की अपील – पशु पालन विभाग के अंतर्गत दुग्ध संघों द्वारा उत्पादित पशुदाना एक संतुलित आहार है । इसमें पशुओं के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व उचित अनुपात में मौजूद होते हैं । पशुओं को पशुदाना खिलाने से पशु स्वस्थ रहते हैं और दुग्ध क्षमता में वृद्धि होती है।
पशुदाने के निर्माण में उत्तम गुणवत्ता के अनाज, तेल खली, ग्वारमील, भूसी, शीरा, नमक, खनिज लवण तथा विटामिनों का प्रयोग किया जाता है यह महंगा नहीं होता और पशु इसे चाव से खाते हैं । इसमें प्रोटीन, ऊर्जा, खनिज और और विटामिन से भरपूर पशु आहार से जानवर स्वस्थ रहते हैं उनका विकास अच्छा होता है। गर्भ में पल रहे बच्चे के समुचित विकास के लिए भी पशुओं को इसे खिलाना लाभप्रद होता है।
पशु आहार की मात्रा – बछड़े / बछियों को 1 से 1.5 किलो से संतुलित पशु आहार देना चाहिए। दुधारू पशुओं के स्वस्थ रखने के लिए 2 किलो पशु आहार और प्रति लीटर उत्पादित दूध के लिए गाय को 400 ग्राम तथा भैंस को 500 ग्राम संतुलित पशु आहार अतिरिक्त खिलाना चाहिए। दुधारू गाय को प्रतिदिन 4.5 किलो प्रतिदिन, भैंस के लिए प्रतिदिन 5 किलो पशु आहार की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था के अंतिम दो माह में गाय एवं भैंस के लिए 3 किलो प्रतिदिन संतुलित आहार और एक खली की आवश्यकता होती है ।
महत्वपूर्ण खबर: 2.5 लाख से अधिक फर्टिलाइजर दुकानें प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र में बदलेंगी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )