राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

यंत्रों से आसान होगी खेती: श्री बिलवाल

बागवानी यंत्रीकरण योजना में किसानों को मिले ट्रैक्टर
(हेमराज लिखितकर)
झाबुआ। बागवानी यंत्रीकरण योजना अन्तर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को ट्रैक्टर वितरित किये गये। ट्रैक्टर की चाबी विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल एवं कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनैश सहित किसान उपस्थित थे। विधायक श्री बिलवाल ने कहा किसान ट्रैक्टर से खेती करेंगे तो आसानी होगी। लागत कम, अधिक आमदनी होगी।
इन किसानों को लाभ : श्री सुरेश पिता बसंतीलाल निवासी सारंगी, श्री मोतीलाल पिता रामलाल निवासी डाबडी, श्रीमती सुन्दरबाई पति गेंदालाल निवासी जामली, श्री कैलाश पिता गोपाल निवासी सारंगी, श्री रमेशचन्द्र पिता कोदा निवासी सारंगी, श्री भावचन्द्र पिता वीरसिंग निवासी बोरडी एवं श्रीमती मंगली पति मांगीलाल निवासी बोरडी को विभाग की तरफ से अनुदान राशि 1 लाख 50 हजार स्वीकृत कर प्रत्येक को 3 लाख 3 हजार रु. की लागत से ट्रैक्टर विथ रोटावेटर प्रदाय किये गये।
नहीं बेच पाएंगे ट्रैक्टर : जिन हितग्राहियों को ट्रैक्टर प्रदाय किये गये उनसे विभाग द्वारा अनुबन्ध करवाया गया है कि वह ट्रैक्टर को स्वयं की खेती के लिए ही उपयोग करेंगे। यदि ट्रैक्टर किसी अन्य को प्रदाय किया जाता है अथवा बेचा जाता है तो हितग्राही से अनुदान राशि ब्याज सहित वसूल की जायेगी।

Advertisements