20 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीदी
भोपाल। गेहूं खरीदी के लिए खाद्य विभाग ने तैयारी शुरू करर दी है। विभाग इस बार जिले में 20 मार्च से 20 मई तक गेहूं खरीदी करेगा। इसके लिए पुराने पंजीयन वाले किसानों को दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीयन का काम शुरू हो गया है जो 15 फरवरी तक होगा। सभी सहकारी समितियों में रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन फॉर्म मुफ्त में दिए जा रहे हैं। इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए तय किया है। भोपाल जिले में गेहूं खरीदी के लिए केन्द्रों पर किसानों के पुराने पंजीयन में बदलाव और नए पंजीयन का काम किया जा रहा है, किसान पंजीयन फॉर्म उपार्जन केन्द्रों पर ही दिए जा रहे हैं।