महिन्द्रा द्वारा वृक्षारोपण
मुम्बई। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के फार्म इक्विपमेंट डिवीजन ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी गगनगिरि महाराज चेरीटेबल ट्रस्ट आश्रम में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर औषधि, फल एवं फूल के एक हजार वृक्ष आश्रम में लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिन्द्रा ट्रैक्टर के हेड गवर्मेंट कमर्शियल लॉयजनिंग श्री एस.ओ. त्यागी, आश्रम के संचालक श्री निशाद अमृत पाटणकर, सह स्वयंसेवक सुश्री सुवती धार्गे, श्री राहुल सातोस्कर एवं महिन्द्रा ट्रैक्टर के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।